हनुमान मंदिर की दान पेटी तोड़ दान का सारा माल ले गए चोर | Hanuman mandir ki daan peti tod daan ka sara maal le gaye

हनुमान मंदिर की दान पेटी तोड़ दान का सारा माल ले गए चोर


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - की रात में एक व्यक्ति मनवानी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर मैं गया और मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखी दान पेटी को तोड़ कर पैसे ले गया ।  उसकी है करतूत मनमानी परिसर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। पूर्व में भी  मंदिर का  ताला तोड़ने का प्रयास किया गया था ।तब वह असफल हो गया था। मंदिर के  व्यवस्थापक संजय तिवारी ने बतलाया मंदिर परिसर को जाली से पैक कर दिया गया है।   चोर संजय जलाशय की तरफ से बाउंड्री वाल कूदकर घुस गया और दान पेटी तोड़ने में सफल रहा। दान पेटी में रखा सारा माल ले गया। तिवारी ने बताया कि परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है जब उन्हें मना करने जाते हैं तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। जब पुलिस आती है तो उनको देख कर भाग जाते हैं।

तिवारी ने बताया  डायरेक्टर तुलसी मनवानी को  इस मामले की जानकारी मोबाइल पर  दे दी है। घटना की सूचना पुलिस थाना सेक्टर वन पीथमपुर  में देने जा रहा हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post