मध्य प्रदेश में वर्तमान समय मे इंटरनेट के माध्यम से बढ रही चाईल्ड पोर्नोग्राफी के संदर्भ में वेबिनार का आयोजन किया गया
इंदौर (अली असगर बोहरा) - जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उज्जैन में चाईल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर तीन दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर से 225 से अधिक एएसआई, एसआई एवं डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी शामिल हो रहे है। विशेषज्ञों ने इस विषय को लेकर कई जरूरी जानकारियां दी है बताया गया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गए लॉकडाउन में चाईल्ड पोर्नोग्राफी की मांग काफी बढ गई है और इसे देखते हुए समाज में अपराध की रफतार भी बढती हुई नजर आ रही है।
इसी संदर्भ में उज्जैन ट्रेनिंग स्कूल में हो रहे वेबिनार में इंदौर से अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गुप्ता द्वारा को विधि विशेषज्ञ के तौर पर उक्त विषय में प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें उनके द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी क्या है एवं इसमें एफआईआर कैसे दर्ज की जा सकती है साथ ही पुलिस के अनुसंधान के दौरान क्या-क्या साक्ष्य एकत्र की जाना चाहिए एवं भारत में ऐसे अपराधों के लिए क्या–क्या विधिक प्रावधान है एवं चाईल्ड पोर्नोग्राफी के संबंध में वर्तमान में क्या स्थिति है के बारे में भी बताया गया एवं यह भी जानकारी दी कि भारत में पोर्नोग्राफी पर निगाह रखने के लिए भारत सरकार ने नेशनल क्राईम मिसिंग एक्सप्लोटेइड चिल्ड्रन नाम की खुफियां एजेंसी बनाई है। जो देशभर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री के आदान-प्रदान पर नजर रखती है तथा इसकी रिपोर्ट नेशनल क्राईम ब्यूरो दिल्ली को भेजती है। साथ ही चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुडे हुए अपराधों में पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट एवं आईपीसी से जुडी धाराओं की जानकारी भी दी गई। सभी शामिल प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कुशलतापूर्वक उक्त विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । उक्त आयोजन उज्जैन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के द्वारा संचालित किया गया ।
Tags
jhabua