पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की पहल, किसानों के खेतों में पहुंचा सर्वे दल | Purv mantri chitnis ki pahal kisano ke kheto main pahucha sarve dal

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की पहल, किसानों के खेतों में पहुंचा सर्वे दल

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की पहल, किसानों के खेतों में पहुंचा सर्वे दल

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप किसानों के खेतों में सर्वे दल ने पहुंचकर सर्वे आरम्भ कर दिया है। जिस पर किसानों ने श्रीमती चिटनिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की पहल, किसानों के खेतों में पहुंचा सर्वे दल

ज्ञात हो कि गत दिवस पूर्व मंत्री ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को पत्र प्रेषित कर जिले के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था। तथा सीएमवी वायरस को प्राकृतिक आपदा मानते हुए शीघ्रताशीघ्र सर्वे कराकर आरबीसी-4 के तहत केला किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की बात कही थी। आज प्रातः से ही तहसीलदार सहित समस्त प्रशासनिक अमले-सर्वे दल ने किसानों के खेतों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात तथा उनसे चर्चा की। 


ग्राम मोहद एवं आसपास के ग्रामों में जिला पंचायत सदस्य गुलचंद्रसिंह बर्न, गफ्फार मंसूरी सहित अन्य किसानों ने सर्वे दल को खेतों में ले जाकर प्रभावित हुई फसलें दिखाई।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि समस्त जनप्रतिनिधि केला प्रभावित किसानों के खेतों में सर्वे दल को ले जाकर सर्वे करवाने में सहयोग करें, एवं किसानों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post