कन्हान नदी मे भयानक बाढ
सौंसर/लोधीखेडा (गयाप्रसाद सोनी) - कन्हान नदी ने लगातार बारीश के चलते कन्हान नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदी किनारे गाव रंगारी ,मेहदी ,बोरगाव,निमनी ,सायरा ,बेरडी,परतापुर ,अंबाडी,संगम,सांवगा, सभी गाव बाढ से दहशत मे है ।ग्राम पंचायत रंगारी मे सभी को सावधान कर दिया गया है शालाए ,आंगनवाडी भवन और मंदीरो को खोल दिया गया है। बाढ से निर्माणाधीन कन्हान नदी के पुलीया का सामान ,कंटेनर बह गया है । रंगारी के किसान की बैलजोडी ,गाय,बछडा गोठे सहीत डुब गया है रंगारी ठोका मे कुछ मकानो मे पानी घुस गया है,ग्राम पंचायत कि ओर से सभी को सावधान कर सुरक्षीत जगह पहुचा दिया है,पंरतु लगातार बारीश से स्थीती बिगड सकती है, माथनी खदान नदी मे नौ लोग फंसे हुए है ,करमाकडी मे भी लोग फसे हूए है, संगम गांव खाली किया गया है ,पशु हानी ,जनहानी ज्यादा हूई है, सभी सौंसर के अधिकारी के क्षेत्र में पल पल पर नजर बनाए हुए हैं,कांग्रेश भाजपा के कार्यकर्ता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सौसंर तहसीलदार,एसडीओपी, जनपद पंचायत सीईओ ,लोधीखेडा थाना प्रभारी,मौका स्थल का लगातार निरिक्षण कर रहे हैं, और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं।
Tags
chhindwada