मामूली विवाद में बेटे के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - झाबुआ जिले के थांदला तहसील के ग्राम नवापाड़ा काली रुंडी में गुरुवार दोपहर में मां बेटे की मौत हो गई,थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि ललिता पति मूनसिंग कटारा 24 वर्ष ने अपने 2 वर्षों के अबोध शिशु आयुष को कपड़े से पेट पर बंद कर सोए के खेत में निर्मित कुएं में छलांग लगाकर दोनों की जीवन लीला समाप्त कर ली घटना का पता परिजनों को 2 घंटे बाद लगा परिजन बहू व बेटे को तलाशते रहे इसी दौरान कुवे की मुंडेर पर मृतका के चप्पल व फल का कपड़े का टुकड़ा मिला कुएं में देखने पर दोनों के शव फुल कर ऊपर आ गए थे कुवे में पानी अधिक होने से परिजनों को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी परिजनों ने बताया कि सास का आधार कार्ड गुम हो जाने से दोनों बहुओं को आधार ढूंढने का कहा था यही वजह मां बेटे की मौत का कारण बनी देर शाम कुए का पानी खाली कर दोनों के शव को थांदला लाया गया ।
Tags
jhabua