प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ध्वजारोहण कर दिलाई गई शपथ | Prathmik swasthya kendra main social distancing ke sath dhvajarohan kr dilai gai shapath

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ध्वजारोहण कर दिलाई गई शपथ


छिंदवाड़ा/चांद (राजेन्द्र डेहरिया)  :- नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में ड्रा. शिशिर नाग द्वारा देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। धजारोहण उपरांत अनिल बघेल द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। तद्पश्चात स्वछता पर संगोष्टी का आयोजन कर परिषर क्षैत्र में सफाई अभियान चलाया गया एव मास्क सेनेटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही सामूहिक स्थल एव ग्रामीणों के पास पहुच कर कोरोना महामारी के चलते बचाव हेतु सावधानियां एव उसके आवश्यक स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के पालन हेतु सलाह देकर निवेदन किया गया एव शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप सोसल डिस्टनसिंग का पालन कर उत्साह  के साथ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post