पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया | Purv vidhayak bhavar singh shekhawat ka janmdin bade dhoom dham se manaya

पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया



केसूर (अनिल परमार) - केसूर नगर में पूर्व विधायक विकास के प्रतीक श्री भंवर सिंह जी शेखावत का जन्मदिन केसूर के श्री राम समिति के तत्वावधान में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें सहारनपुर मंडल के समस्त कार्यकर्ता सम्मिलित हुए इस अवसर पर बदनावर क्षेत्र के समस्त मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे श्री शेखावत जी को शाल श्रीफल देकर 51 किलो हार पहनाकर केक काटकर सम्मानित किया इस अवसर पर समस्त मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों और मंडल के समस्त गांव से आए भाजपा के नेताओं ने भंवर सिंह जी का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी संचालक राहुल परमार देव किया एवं आभार आशीष जैन ने माना कार्यक्रम के संयोजक शांतिलाल जैन ने बताया कि श्री शेखावत जी का जन्मदिन के शुर को विकास की गंगा बहाने वाले हमारे लाड़ले विधायक का सम्मान किया एवं जन्मदिन की हमने शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post