मारपीट कर महिला के सिर में गंभीर चोट पॅहुचाने वाले 5 आरोपीगणों को भेजा गया जेल | Marpit kr mahila ke sir main gambhir chout pahuchane wale 5 aropigano ko bheja gya jail

मारपीट कर महिला के सिर में गंभीर चोट पॅहुचाने वाले 5 आरोपीगणों को भेजा गया जेल

मारपीट कर महिला के सिर में गंभीर चोट पॅहुचाने वाले 5 आरोपीगणों को भेजा गया जेल

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दिनांक 02.07.2020 को फरयादियॉ आशा के पिताजी वीरसिंह मॉ सोनाली बहन अंजली, कल्पना, सोहानी, राकेश के साथ ग्राम खाखराखेड़ी गॉव की जमीन पर खेती करने के लिए गए तो पहले से उसके बड़े पिता रामचंद्र तथा अमरसिंह, मन्नाबाई, अश्विन, रमण तथा कनुड़ी अपने खेत पर बो रहे थें, और फरियादी तथा उसके परिवार वाले अपने खेत को खेड़ने लगे तो उसके बड़े पापा रामचंद्र ने बोला कि यह खेत मेरा है और में तुम्हे खेती करने नही दुंगा इसी बात को लेकर आरोपी रामचंद्र तथा अमरसिंह, मन्नाबाई मॉ बहन की गालियॉ देने लगे तो फरियादी की मॉ सोनाली ने गाली देने से मना किया तो आरोपी रामचंद्र और मन्नाबाई ने पत्थर उठाकर उसकी मॉ सोनाली को मारा जो उसको सिर में चोट आई। अमरसिंह ने पत्थर से अंजली को मारा, झगड़ा होते देख फरियादियॉ आशा तथा सोहानी राकेश बीच बचाव करने आए तो अश्विन, रमण, कनुड़ी दौड़ कर आये और गाली गुप्ता देते हुए बोले कि आईदां खेती करने आए तों जान से मार देंगे फिर फरियादियॉ  के परिवार को मेघनगर अस्पताल ले गए। फरियादियॉ आशा द्वारा थाना कल्याणपुरा में दिनांक 03.07.2020 को रिपोर्ट लिखवाई पुलिस थाना कल्याणपुरा द्वारा दिनांक 18.082020 को आरोपी रामचंद्र अमरसिंह उर्फ मिकेल मन्नाबाई, कु. कन्ना उर्फ कनुड़ी तथा रमण को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री हर्ष ठाकुर के न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से न्यायालय द्वारा सभी आरोपीगणों को जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी द्वारा दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post