प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमण्डल पर मेडिकल ऑफिसर के द्वारा झंडा वंदन किया गया | Prathmik swasthya kendra barmandal pr medical officer ke dvara jhanda vandan kiya

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमण्डल पर मेडिकल ऑफिसर के द्वारा झंडा वंदन किया गया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमण्डल पर मेडिकल ऑफिसर के द्वारा झंडा वंदन किया गया

बरमंडल (मनोहरलाल गुगावन) - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमण्डल पर डॉ प्रियंका वर्मा मेडिकल ऑफिसर के द्वारा झंडा वंदन किया गया एवं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए यह अपील की है कि आज 15 अगस्त आजादी के दिन हम आप सभी से अपील करते हैं कि आप ना केवल एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देंगे बल्कि अपने घर मोहल्ले गांव शहर और राष्ट्र हित में फेस मार्क्स का उपयोग करेंगे सामाजिक दूरी का पालन करेंगे कम से कम आवाजाही रखेंगे और जो लोग इनका पालन नहीं कर रहे हैं उनको रोकेंगे टोकेंगे और जो लोग इस बीमारी से ग्रसित होते हैं उनके प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार रखेंगे यही सभी देशवासियों से अपील करती हूॅ झंडा वंदन कार्यक्रम में कन्नू मुकाती अग्रिम चौगड आशीष बैरागी एएनएम बिंदु भुरीया सुनिता डामरे माया बर्मन अमृता पटेल चमका भाभर शंकरलाल मारू मुन्नालाल शिन्दे उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post