बैतूल जिले में फिर 9 कोरोना के मरीज बढ़े
बैतूल (यशवंत यादव) - जिला में गुरुवार को 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैतूल के टिकारी में डॉक्टर सहित दो, आमला में तीन, आठनेर में दो, भीमपुर में एक था मुलताई में एक संक्रमित मिला है। कुल 334 पॉजिटिव हो गए हैं। गुरुवार को चार लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए। स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 269 हो गई है। शहर के आर्यपुरा वार्ड टिकारी में 43 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एलएफएस स्कूल के पीछे 31 साल का युवक पॉजिटिव निकला। आठनेर के भीमराव आंबेडकर वार्ड में 65 साल के बुजुर्ग, 44 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आमला के वार्ड 8 में 41 साल का युवक, मुरैना से लौटा 43 साल का युक्क तथा 28 साल की युवती संक्रमित हुई है।
भैंसदेही में मां कोरोना पॉजिटिव, बच्चे की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
भैंसदेही भैंसदेही नगर के वार्ड 10 की युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर के हॉस्पिटल में भर्ती किया है। कोरोना पॉजिटिव युवती के 9 माह के बच्चे की 12 अगस्त को जांच रिपोर्ट आई जो नेगेटिव है। बीमा एमएस सेवरिया ने बताया कि बच्चे को नगर के छात्रावास में क्वारंटाइन किया है।
Tags
dhar-nimad