श्री गोवर्धन गोशाला में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया
बरमंडल (मनोहरलाल गुगावन) - श्री गोवर्धन गोशाला बरमण्डल में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया झंडा वंदन श्री गणपत गुजरिया अध्यक्ष के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में गौशाला उपाध्यक्ष रतन जी पटेल शिव लाल जी मालवीया सचिव शंकरलाल मारू एवं सदस्य खेमचंद जी पटेल गोकुल प्रसाद जयसवाल मोहन लाल जाट आदि उपस्थित थे गौशाला समिति के द्वारा भी लोगों को बताया गया कि बिना काम से घर के बाहर ना निकले अपने मुंह पर मार्क्स बांधकर रखें सोशल डिस्टेंस का पालन करें यही सभी लोगों से अपील की है एवं श्री गोवर्धन गोशाला समिति पडुनिर्खुद बरमण्डल बरखेडा की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है।
Tags
dhar-nimad