प्रशासन की नई गाइड लाइन के अनुसार लगाया जा रहा हाट बाजार
अंजड (शकील मंसूरी) - नगर में आज सोमवार हाट बाजार के दिन करीब चार माह बाद पहली बार प्रशासन की नई गाइड लाइन के अनुसार हाट बाजार लगाया जा रहा है जिससे लंबे समय बाद हाट बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। प्रशासन के इस निर्णय से हाट बाजार में लगाने वाले दुकानदारो में हर्ष व्याप्त है तथा सुबह से ही व्यापारियों द्वारा फल-फ्रूट, सब्जी, मसाला, रेडीमेड आदि खाद्य वस्तुओं की दुकाने नगर परिषद अमले की मौजूदगी में लगाने का काम किया जा रहा है।
तहसीलदार राजेश कोचले ने बताया कि प्रशासन की नई गाइड लाइन अनुसार हाट बाजार लगाने की अनुमति दी गई जिसमें दुकानों की निश्चित दूरी रखी गई है व दुकानदारो तथा खरीददारी करने आने वाले लोगो को चेहरे पर मास्क लागाकर रखना पड़ेगा साथ ही शारीरिक दूरी बना कर बिक्री खरीदी की जाएगी।
Tags
badwani