बच्चों की सलामती के लिए माताओं ने किया हलछठ व्रत
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विकासखंड के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों ग्राम पंचायत खैरवानी के शिव मंदिर में महिलाओं के द्वारा हल छठ पूजन के अवसर पर प्राचीन परंपरा अनुसार माताओं ने बच्चों की सलामती एवं दीर्घायु के लिए हल छठ माता का व्रत किया इस दौरान विधि विधान से पूजन अर्चन एवं प्रसाद आदि समर्पण कर अपने बच्चों को वृक्ष के हरे पत्तों से बने दोनों में दूध पिला कर उन्हें दीर्घायु का आशीर्वाद दिया और हरछठ माता से अपने बच्चों की रक्षा करने का वरदान मांगा नगर में जगह-जगह हल छठ माता का पूजन किया गया व्रत पूजन के दौरान बारिश ने इसमें खलल डाला तो घरों के बाहर होने वाली पूजा व को ग्रामीण अंचलों के घरों के अंदर ही किया गया उक्त पूजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की माताएं शामिल हुई और अपने बच्चों की दीर्घायु की कामना की।
Tags
chhindwada