प्लास्टिक से बना राक्षस बहरूपिया बन प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को बताया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएस महते , स्वछता निरीक्षक श्री रूपेश सूर्या , श्री विजय अहीर जी एवं टीम लीडर अरुण तोमर, की उपस्थित मैं 21 अगस्त शुक्रवार को नगर पालिका परिषद पीथमपुर स्थित वार्ड नंबर 13 आईसर चौराहे पर टीम डिवाइन द्वार पॉलिथीन प्लास्टिक रूपी राक्षस बहरूपिया बनाकर आसपास के नागरिकों को समझाइश दी गई ।कि प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है!
प्लास्टिक पॉलीथिन के द्वारा विभिन्न माध्यमों से जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण एवं मृदा प्रदूषण होता है । सभी नागरिकों से अपील है कि प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग न करे । हम सब मिलकर पीथमपुर को नंबर 1 बनाने मै अपना सहयोग दे।
Tags
dhar-nimad