बाबा रामदेव जी का जन्म दिवस मनाया गया | Baba ramdev ji ka janmdivas manaya gaya

बाबा रामदेव जी का जन्म दिवस मनाया गया


तिरला  (बगदीराम चौहान) - आज बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव है । भादवा बीज के दिन बाबा रामदेव का  जन्म उत्सव मनाया जाता है।तिरला नगर के मालवी मोहल्ला में बाबा रामदेव जी का अति प्राचीन मंदिर है जहां पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक पुजा अर्चना का दौर जारी रह व अपने परिवार के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना की।


हमारे संवाददाता द्वारा भक्तो से पहुचा गया, तो बताया गया कि  बाबा रामदेव जी का अति प्राचीन मंदिर है यहां पर विराजमान बाबा रामदेव जी की मूर्ति विराजमान है यहां पर जो भी भक्त आता है,  उसकी मनोकामना पूर्ण होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post