पेटलावद क्षेत्र में चार व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव | Petlawad shetr main char vyakti mile corona positive

पेटलावद क्षेत्र में चार व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव

नागरिकों द्वारा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों  की की जा रही अवहेलना

पेटलावद क्षेत्र में चार व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज प्रतिदिन झाबुआ जिले के प्रत्येक क्षेत्र में  मिल रहे है
जिला प्रशासन स्थानीय,प्रशासन द्वारा बिना लापरवाही के अपना कार्य संक्रमित मरीज को उसके स्थान से ले जाकर उसका उपचार हेतु प्रयासरत है,
 आज प्रातःकाल आई कोविड-19 ब्लड रिपोर्ट के अंतर्गत पेटलावद क्षेत्र के लिए एक बुरी खबर प्राप्त हुई जिसमें पेटलावद  नगर में एक युवक कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया तथा ग्राम करवड़ तथा ग्राम गंगा खेड़ी में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी, पेटलावद नगर  के राजापुरा मोहल्ले में एक युवक कोरोना वायरस से ग्रस्त पाया गया  जोकि नगर में साफ सफाई  कर्मचारी के रूप में  योगदान देता है तथा करवड़ ग्राम में 20 वर्षीय युवक नई आबादी तथा ग्राम गंगा खेड़ी में 50 वर्षीय महिला, तथा एक युवक भाबरा पाड़ा ग्राम का  कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है, प्रशासन द्वारा उक्त मरीजों के गृह क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया के तहत प्रतिबंधित किया जाएगा  तथा   पेटलावद तहसील क्षेत्र में जो गांव कोरोनावायरस संक्रमण से अभी तक  सुरक्षित  थे वह नागरिकों की लापरवाही के कारण  अब   सुरक्षित नहीं रहा है,
 नागरिकों द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है  यह एक भयानक  स्थिति निर्मित कर रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post