आदिवासी महिला द्वारा थाना में शिकायत देने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
खमरा (बीरेंद्र नामदेव) - भले ही पुलिस आम जनता के साथ हमदर्दी की बात करती हो,हर फरियादी की रिपोर्ट दर्ज करती हो, लेकिन रिपोर्ट और शिकायत के बाद कार्यवाही करना भी पुलिस का कार्य है, ऐसा ही एक मामला बिछुआ थाना के अंतर्गत ग्राम किशनपुर बच्चाकुही का है जहां आदिवासी महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद भी अभी तक बिछुआ थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, महिला ने बताया कि मेरे से सिलेंडर उधार मांगने पर दबंग गिरी बता कर दबंगों द्वारा घर में आकर महिला और मेरे साथ मारपीट की ग्राम पंचायत किशनपुर के धनीराम लोधी आपसी व्यवहार के नाते 15 दिनों के लिए गैस सिलेंडर मेरे से उधार ले गया, और कहां है 15 दिन में वापस कर दूंगा, जब महिला मांगने गई जामबत्ती बIई धुर्वे जब गैस सिलेंडर मांगने गई तो मारपीट कर भगा दिया,और कहने लगा कि तेरे से जो बनता कर ले, गैस सिलेंडर नहीं दूंगा, इसकी शिकायत बिछुआ थाना में 15/6 /2020 को शिकायत की गई, इसकी आज तक थाने वाले ने इसकी कोई सुनवाई नहीं की एवं शासन से मांग है, मुझे मेरा सिलेंडर वापस मिल जाए ,मेरे साथ जो मारपीट की गई उसकी कार्रवाई की जाये।
Tags
chhindwada