शुक्रवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गया | Shukravar ko ek vyakti corona sankraman se purntah swasthya hokar apne ghar

शुक्रवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गया

नोडल डॉ.एएस तोमर ने शुभकामनाएं देकर विदा किया

शुक्रवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गया

उज्जैन (रोशन पंकज) - शुक्रवार को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गया। इस दौरान पीटीएस के नोडल डॉ.एएस तोमर ने ठीक होकर घर जा रहे व्यक्ति को शुभकामनाएं दी। डॉ.तोमर ने कहा कि वे अगले 10 दिनों तक पूर्णत: क्वारेंटाईन रहें, भोजन में अधिक तला-गला भोजन का सेवन न करें, हरी सब्जियां, फल और आसानी से पचने वाला भोजन डाइट में शामिल करें।
डॉ.तोमर ने कहा कि यदि दोबारा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो वे तुरन्त बिना देर किये फीवर क्लिनिक में जाकर डॉक्टर को दिखायें। वे फोन के माध्यम से अपने परिजनों तथा पड़ौसियों को भी यह बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये।
इस दौरान स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर उनकी हौसला अफज़ाई की गई और शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने घर के लिये रवाना किया गया। रवाना होने से पहले डॉ.वसीम खान द्वारा उन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया। 
इस दौरान डॉ.अनमोल जैन, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.शुकदेव, डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.रोहित पराते, डॉ.प्रांजल गुप्ता, डॉ.श्रीना टीटी, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट श्री अमित यादव, श्री ब्रजमोहन कौशल, स्टाफ नर्स सुश्री चन्दा गरूड़ा, सुश्री सोनम दांगी, सुश्री पूजा सोलंकी, सुश्री गायत्री वाडिया, सुश्री कविता, सुश्री पुष्पा अग्रवाल, सुश्री टीना अहिरवार, सुश्री प्रियंका परमार, सुश्री अनीता टांक, श्री एम्बरोज जॉर्ज, वाहन चालक श्री महेश पांचाल, श्री दीपक मालवीय तथा सफाई कर्मचारी सर्वश्री अभय, भूराभाई, लाखन, राहुल, राजूबाई और लोकेश मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post