*नपा परिषद की अभिनव पहल, एक मास्क अनेक जिदंगी के तहत मास्क बैंक की स्थापना*
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - एक मास्क अनेक जिंदगी जन-जागरूक अभियान के तहत मंगलवार को स्थानिय नगरपालिका परिषद द्वारा कोविड-19 के अनुपालन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नगर के बस स्टेंड चैराहे पर रोको टोको अभियान के तहत मास्क बैक की स्थापना नपा अध्यक्ष सेना महेश पटेल, उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतोष चैहान द्वारा की गई। मास्क बैक में दानदाता और स्वयंसेवी संस्थानएवं आमजन मास्क दानकर सकेंगे और यहीं से अशासकीय संगठन और नागरिक मास्क प्राप्त कर सकेंगे। नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने नागरिकों को गर्म पानी पीने, ठंडी चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी। मास्क बैंक स्थपित करने का उद्देश्य नागरीकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना होगा। कार्याक्रम में नपा के कर्मचारी सुनिल कापडिया, रामस्वरूप साहू अभिषेक वर्मा, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।
Tags
alirajpur