नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल
थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता ने आरोपी नगीन कटारा एवं नरू सिंगाड़ निवासीगण भीमकुंड को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा ।
मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार घटना दिनांक 02/08/2020 को शाम के 08:00 बजे फरियादी पीड़िता अपने जेठ की लड़की के साथ पैदल पैदल अपने बुआ जी के घर जा रही थी जैसे ही वह दोनों भीमकुंड आंगनबाड़ी के आगे पहुंची तभी उनके पीछे-पीछे पैदल पैदल ग्राम भीमकुंड के ही दोनो आरोपी नगीन पिता दूल्हा कटारा एवं नरू पिता हरचंद सिंगाड़ आए एवं दोनों का रास्ता रोककर बुरी नियत से उन दोनों को पकड़ लिया एवं उनके चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थांदला की पुलिस द्वारा आरोपी गण के विरुद्ध अपराध क्रमांक
322/2020धारा341,354,506,34भादवि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना थांदला की पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने न्यायिक निरोध स्वीकार कर आरोपीयों को जिला जेल झाबुआ भेजा।राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।
Tags
jhabua