नेपानगर उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जाजया, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश | Nepanagar upchunav ke maddenazar collector ne liya vyavasthao ka jayja

नेपानगर उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जाजया, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

नेपानगर उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जाजया, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विदित है कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्र-179 में आगामी दिवसों पर उपचुनाव होने है। जिले में उपचुनाव की तैयारी जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में की जा रही है। इसके तहत विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने चुनावी दायित्व भी सौंपे गये है। आगामी उपचुनाव की तैयारी की श्रृंखला में आज जिला कलेक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदानदलों की व्यवस्था, चुनाव सामग्री स्टोर रूम, मतदानदलों को सामग्री वितरण तथा सामग्री वापसी साथ ही मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ के.एल.मीणा, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे़, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर के.आर.बड़ोले, जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री कोमल उइके सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News