कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया | Corona jagrukta abhiyan ke antargat raily ka ayojan

कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया

कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेंद्र डेहरिया) - आज दिनाँक 20.08.20 दिन गुरुवार को कोरोना जागरुकता अभियान के अंतर्गत लाइफ लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल चाँद /उमरहर के द्वारा ग्राम चारगांव मे कोरोना जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीचर स्टाफ , प्रसन शिक्षा विकास समिति के सदस्यों ,और ग्रामीण जनों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कोरोना को भगाने का एवं जगरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया । इसके पश्चात् कोरोना जागरूकता रेली निकाल कर ग्राम का भ्रमण किया गया,, जिसमे समिति के सदस्यों एवं लाइफ लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचर्स स्टाफ  के द्वारा पूरे ग्राम मे घर - घर पहुँच कर कोरोना वायरस जागरूकता से संबंधित पाम्प्लेट एवं मास्क आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर लोगो को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिग के लिए प्रेरित किया गया,भीड़- भाड बाले इलाके मे जाने से बचने  की सलाह दी गयी,सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की विनम्र अपील की गयीl लाइफ लाइन परिवार स्वतंत्रता दिवस से हर दिन गांव -गांव जाकर कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक कर रहा हैं  इस मौके पर समिति के सदस्य प्रदीप वैश, रवि कुशवाहा, अशोक पाटिल, रिंकू कुशवाहा एवं लाइफ लाइन स्कूल के टीचर स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post