नगर परिषद ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए की नई पहल, गंदगी मुक्त होगा शहर
अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद के सीएमओ मयाराम सोलंकी ने बताया कि इस पहल से नागरिकों मैं भी ज्यादा जागरूकता आये गी और नगर परिषद के सफाई कर्मियों को भी समय के साथ नगर के लोगों का संयोग मिलता रहैगा बारिस के मोसम मैं गन्दगी से बीमारी का खतरा मंडराने लगजाता है।
नगर परिषद के सीएमओ मयाराम सोलंकी ने आगे बताया की हम नगर मैं निरंतर दवाई का छिड़काव हर वार्ड में करवा रहे हैं जिससे बीमारी के मच्छरों से नागरिकों को बचा जा सके कोरोना वायरस की इस महामारी को देखते हुए नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारी लगतार सफाई अभियान में लगा रखे हैं नगर परिषद के दरोगा अंबाराम कोशल शंकर विजय मेहरा सभी कर्मचारी नगर में सफाई अभियान पर अपनी टीम के साथ काम में लगे हैं तथा हम सभी शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए स्वच्छता अभियान को सतत जारी रखेंगे और नगर को स्वच्छ और साहफ रखने की हर संभव कोशिश की जाएगी
Tags
badwani