आगामी गणेश उत्सव एवं मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
अंजड (शकील मंसूरी) - स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार सुबह 11 बजे तहसीलदार राजेश कोचले के नेतृत्व में आगामी गणेश उत्सव एवं मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी पर्व को लेकर शासन की गाइड लाइन का पालन करने पर विचार मंथन हुआ। जिसमे शासन की गाइड लाइन के अनुसार गणेश मूर्ति एवं ताजियों की ऊँचाई एक फिट निर्धारित की गई तथा मूर्तिकारों तथा ताजिया बनाने वालों को इसका पालन करने की हिदायत दी गई इसके अलावा किसी भी प्रकार के सार्वजनिक पंडालो में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित नही की जाएगी तथा सभी सार्वजनिक जुलुश निकलना तथा कार्यक्रम करना प्रतिबंधित रहेंगे।
गणेशजी की मूर्ति तथा ताजियों को नगर परिषद द्वारा घर-घर जाकर ट्रेक्टर ट्राली व अन्य संसाधनों द्वारा एकत्रित कर उन्हें नियत स्थान पर विधान पूर्वक विसर्जित किया जाएगा।
इस अवसर पर गंदगी भारत छोड़ो अभियान तथा कोरोना से बचने हेतु मास्क एवं शारीरिक दूरी आदि का पालन करने की शपथ तहसीलदार राजेश कोचले तथा नगर परिषद सीएमओ मायाराम सोलंकी द्वारा उपस्थित जनो को दिलाई गई।
इस दौरान एसआई अशोक अहिरवार, थाना स्टॉफ तथा नगर के दोनो समुदाय के गणमान्यजन मूर्तिकार, पत्रकागण आदि उपस्थित रहे।
Tags
badwani