बढ़ते संक्रामक बीमारी को देखते हुए पुलिस हुई सतर्क | Badte sankramak bimari ko dekhte hue police hui satark

बढ़ते संक्रामक बीमारी को देखते हुए पुलिस हुई सतर्क 

हर आने-जाने वाले वाहनों की जा रही है चेकिंग

बढ़ते संक्रामक बीमारी को देखते हुए पुलिस हुई सतर्क

छिंदवाड़ा (योगिता बिहारे) - डूंगरिया से कोरोना के बढ़ते संक्रमण  के प्रकोप को देखते हुए शासन के आदेशाअनुसार रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पुलिस चौकी डूंगरिया के प्रभारी और चौकी डूंगरिया का स्टाफ जगह- जगह अपनी ड्यूटी निभाते दिखाई दिए ,और आने जाने वालों वाहनों चैकिंग करके सभी प्रकार के नियमों का पालन करनें की समझाइश देते ,रक्षाबंधन की पावन पर्व पर पुलिस प्रशासन के वीर योद्धा देश के अंदर हमारी सुरक्षा में दिन और रात अपनी सेवा दे रहे हैं, हमारा फर्ज बनता है की हम भी इन्हें सहयोग दें, जिससे प्रशासन और हम इस चीनी  बीमारी पर विजय पा सके ,और भारतवासी सुरक्षित रहे, वही लॉकडाउन के नियम को पालन करते हुए हमें भी अपने घर में सुरक्षित रहना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post