लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डॉ. भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण | Lok swasthya evam parivar kalyan sachiv dr bhargav ne swasthya ke dro ka kiya nirikshan

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डॉ. भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

कोरोना से बचाव सम्बंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डॉ. भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मप्र शासन में सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मंगलवार को अलीराजपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं, विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, कोरोना से  बचाव सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य सचिव डॉ. भार्गव ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए, मरीजों हेतु बैठक व्यवस्था हेतु पीडब्ल्यूडी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। यहां उन्होंने मरीजो को मिठाई वितरित करते हुए स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाए देखी। उन्होंने बालिका स्वास्थ्य, एनीमिया मुक्ति हेतु विशेष प्रयास के निर्देश दिए। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों, स्टॉफ की प्रशंसा की। क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता, सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके, डीपीएम डॉ. प्रीती राठौर, डॉ दलाल सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। ततपश्चात स्वास्थ्य सचिव डॉ भार्गव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चन्द्रशेखर आजाद नगर का दौरा किया। 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डॉ. भार्गव ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

यहां उन्होंने फीवर क्लिनिक का निरीक्षण करते हुए यहां व्यवस्थाओं ओर दस्तावेजों का अवलोकन किया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चन्द्रशेखर आजाद नगर के दवाई वितरण केंद्र, वार्ड में भर्ती मरीजो की व्यवस्था, ओपीडी एवं केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए, आवश्यक सुझाव ओर दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने, पॉजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने, जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाए जाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर महेश बड़ोले, एसडीएम जोबट अखिल राठौर, बीएमओ, चिकित्सकगण, अन्य स्टॉफ आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News