बड़ावदा नगर के थाना आरक्षक कि कोराना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव | Badavda nagar ke thana arakshak ki corona report bhi ayi positive

बड़ावदा नगर के थाना आरक्षक कि कोराना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव


बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे पत्रकार साथी के पत्नी के बाद बड़ावदा नगर के थाने में पदस्थ कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोराना पॉजिटिव आई है बड़ावदा थाना प्रभारी नीरज सारवान ने बताया कि आरक्षक 31/7 /2020 को अवकाश पर गया था गुजरात वडोदरा अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए गया था 6/8/ 2020 को अवकाश से वापस आया जिसे सिविल हॉस्पिटल जावरा में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया वापस घर ही रखा गया ड्यूटी थाने से नहीं लि गई 7/8/ 2020 को जावरा में कोराना टेस्ट करवाया था उस दिन भी घर ही था 8/8/ 2020 को रतलाम आइसोलेट सेंटर भेजा था जो आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिस दिन से आया था उस दिन से मेडिकल बाद से होम क्वॉरेंटाइन  और फिर रतलाम आइसोलेट सेंटर में ही है घर के सदस्य पत्नी दो बच्चे होम क्वारंटाइन किए गए पड़ोसियों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post