बिना मास्क के व्यक्तियों पर की चालानी कार्यवाही | Bina mask ke vyaktiyo pr ki chalani karyawahi

बिना मास्क के व्यक्तियों पर की चालानी कार्यवाही

बिना मास्क के व्यक्तियों पर की चालानी कार्यवाही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशों के परिपालन में आज नगर निगम बुरहानपुर आयुक्त बी.डी.भूमरकर के नेतृत्व में सहायक आयुक्त सलीम खान, सहायक वित्त उपायुक्त श्री सिटोले, सहायक आयुक्त कमलेश पाटीदार द्वारा जयस्तम्भ चौराहा और कमल टॉकीज चौराहे पर मास्क ना पहनने पर चालानी कार्यवाही की गई। 


इस दौरान चालानी कार्यवाही करते हुए 7 हजार 100 रुपये की राशि वसूल की गई। जिन लोंगो द्वारा मास्क नही पहना गया था।उन्हें ‘‘मैं कोरोना का दोस्त और बुरहानपुर शहर का दूश्मन हूँ।‘‘ की तख्ती पकड़ाकर फोटो शूट किया गया एवं मास्क पहनने की समझाइश दी गई। जिसमें नगर निगम की टीम और स्वयंसेवी संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। शहर के समाजसेवी मयूर साखला ने गरीबो को बांटने के लिए 1000 मास्क दान दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post