मध्यप्रदेश में बगावत की खाई कांग्रेसी नहीं पाट पाई
भोपाल (संतोष जैन) - राजस्थान के सत्ता संग्राम कुछ मध्य प्रदेश से मिलता है वहां सचिन पायलट खफा हुए तो यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया हालांकि अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पायलट से मुलाकात के बाद कांग्रेस का जहाज लैंड होते दिख रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के मामले में ऐसा नहीं हो पाया बगावत की खाई बढ़ती ही गई कांग्रेश फिर उसे पार्ट नहीं पाई नतीजन सिंधिया से भाजपा का दामन थामा और राज्य में तख्तापलट हो गया दरअसल कांग्रेस से खफा होने के बाद सिंधिया की राहुल से मुलाकात नहीं हुई थी यदि ऐसा होता तो प्रदेश की सियासत कुछ अलग हो सकती थी
राज्यसभा चुनाव बड़ी बजह
राज सभा चुनाव की वजह से भी सिंधिया कमलनाथ में दूरियां बढ़ने लगी थी मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की स्थिति राज्यसभा सीटों में से 2 उम्मीदवार जीते थे पहली उम्मीदवारी की थी उसका नाम सामने आया कहा जाता है कि सिंधिया के नाम पर प्रदेश के कई नेता तैयार नहीं थे यही बात उन्हें खराब लगी
Tags
jabalpur