जिले में 8000 ट्रकों की पहिया जहां-तहां थम गए | Jile main 8000 trucko ki pahiya jaha taha tham gaye

जिले में 8000 ट्रकों की पहिया जहां-तहां थम गए

जिले में 8000 ट्रकों की पहिया जहां-तहां थम गए

जबलपुर (संतोष जैन) - डीजल के दामों में कमी करने कोरोना काल में ट्रकों का रोड टैक्स माफ करने जैसी मांगों को लेकर ट्रक ओनर एसोसिएशन के नेतृत्व में हड़ताल की गई और उन्हें संक्रमण को देखते हुए ट्रकों को एक साथ खड़ा ना कर जो जहां चल रहे थे उन्हें वहीं खड़ा कर दिया गया जिले में करीब आठ हजार टक संचालित नहीं हुए अनाज सब्जी दूध जैसी सेवाओं को हड़ताल की छूट दी गई है तीन दिवसीय प्रादेशिक हड़ताल के चलते की ऑटोमोबाइल्स किराना सामग्री अनाज निर्माण कार्यों आदि से जुड़ी सामग्री की आपूर्ति शहर में नहीं हो सकी करीब 80 लाख का कामकाज प्रभावित हुआ है हड़ताल का ट्रक ओनर एसोसिएशन जबलपुर ट्रांसपोर्ट टेक्निकल एसोसिएशन तथा जबलपुर ट्रांसपोर्ट संघ ने समर्थन किया बलदेव बाग में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष परमवीर सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल कर रहे हैं यह हड़ताल 12 अगस्त तक चलेगी  हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News