जिले में 8000 ट्रकों की पहिया जहां-तहां थम गए
जबलपुर (संतोष जैन) - डीजल के दामों में कमी करने कोरोना काल में ट्रकों का रोड टैक्स माफ करने जैसी मांगों को लेकर ट्रक ओनर एसोसिएशन के नेतृत्व में हड़ताल की गई और उन्हें संक्रमण को देखते हुए ट्रकों को एक साथ खड़ा ना कर जो जहां चल रहे थे उन्हें वहीं खड़ा कर दिया गया जिले में करीब आठ हजार टक संचालित नहीं हुए अनाज सब्जी दूध जैसी सेवाओं को हड़ताल की छूट दी गई है तीन दिवसीय प्रादेशिक हड़ताल के चलते की ऑटोमोबाइल्स किराना सामग्री अनाज निर्माण कार्यों आदि से जुड़ी सामग्री की आपूर्ति शहर में नहीं हो सकी करीब 80 लाख का कामकाज प्रभावित हुआ है हड़ताल का ट्रक ओनर एसोसिएशन जबलपुर ट्रांसपोर्ट टेक्निकल एसोसिएशन तथा जबलपुर ट्रांसपोर्ट संघ ने समर्थन किया बलदेव बाग में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष परमवीर सिंह ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल कर रहे हैं यह हड़ताल 12 अगस्त तक चलेगी हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन
Tags
jabalpur