म.प्र. अभियोजन अधिकारियों की हुई आनॅलाईन समीक्षा बैठक | MP abhiyojan adhikariyo ki hui online samiksha bethak

म.प्र. अभियोजन अधिकारियों की हुई आनॅलाईन समीक्षा बैठक

म.प्र. अभियोजन अधिकारियों की हुई आनॅलाईन समीक्षा बैठक

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला मीडिया प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.08.2020 को श्री पुरुषोत्तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन विभाग के समस्त डीपीओ राज्य समन्वयक एवं आई.टी. को-ऑडिनेटर के कार्यो की ऑनलाईन समीक्षा बैठक का आयोजन एवं संचालन श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा किया गया। श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा बताया गया कि संचालक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें माननीय संचालक महोदय द्वारा पॉक्सो, एनडीपीएस, एससी/एसटी, वन्य अपराध एवं महिला संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं सभी राज्य समन्वयकों को अपना कार्य आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला स्तर पर आ रही समस्याओं को डीपीओ महोदय से सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन संचालक महोदय द्वारा दिया गया तथा सभी समस्याओं को तुरंत नोट कराकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश भी दिए गए।


बैठक में श्री शर्मा ने अपने द्वारा आरंभ किए गए ’फिट एंड फास्ट प्रोसिक्यूशन अभियान’ की सफलता पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इस सफलता को और आगे ले जाने हेतु कहॉ गया। साथ ही उनके द्वारा आरंभ किए गए ग्रीन एंड क्लीन अभियान के संबंध में सभी डीपीओ महोदय से रिपोर्ट ली गई एवं अभियान को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु निर्देश दिए गए। जिला अभियोजन कार्यालय झाबुआ से जिला अभियोजन अधिकारी श्री एस एस खींची ने आनलाईन समीक्षा बैठक में भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News