फिन केयर फाइनेंस बैंक के मैनेजर के साथ लूट/ डकैती करने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर | Fine care finance bank ke manager ke sath loot daketi

फिन केयर फाइनेंस बैंक के मैनेजर के साथ लूट/ डकैती करने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर


थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नदीम खान ने  चार आरोपियों प्रियांश पिता मनसू रावत, अमित पिता रमेश चंद्र डामोर, अनिल पिता बाला सिंगारिया एवं कल्पेश पिता जोसप डामोर निवासी गोरिया खदान की पुलिस रिमांड स्वीकृत की। मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 13 अगस्त 2020 को फरियादी लखन अग्रवाल  मैनेजर फिनकेयर बैंक अपने दो बैंक कर्मचारी सोनू शिंदे एवं रोहित सोलंकी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में फाइनेंस की वसूली के लिए मोटर साइकिल पर गये थे। ग्राम परनाली,छोटी,नागनवट,मोरझरी, लाटपुरा के समूह से 178720 रुपयों का कलेक्शन करके तीनों मोटरसाइकिल से शाम 6:15 पर पेटलावद की ओर आ रहे थे तभी आरोपी कल्पेश पिता जोसप डामोर ने अपने अन्य साथीयों के साथ दो मोटरसाइकिल से  पीछा करके फरियादी की मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके  रोका एवं चाकू अड़ा कर उनके साथ मारपीट करके उनके पास से बैग छीन लिया और बैग में रखे नगद रुपए ,सैमसंग कंपनी का टैबलेट एवं बैंक के कागजात बैग सहित लूट कर ले गए ।फरियादी लखन अग्रवाल की रिपोर्ट पर थाना थांदला द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान उक्त चारों आरोपीगण को थाना थांदला की पुलिस ने अभिरक्षा में  लेकर पूछताछ करी एवं लूटपाट /डकैती का मशरुका  जब्त करने हेतु  न्यायालय में पुलिस रिमांड  आवेदन प्रस्तुत  किया विचारोंपरांत न्यायालय द्वारा  पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post