मलेनी नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव | Maleni nadi main mila agyat vyakti ka shav

मलेनी नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव 

मलेनी नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - आज दिनांक 12/ 8 /2020 को  जावरा बड़ावदा रोड पर स्थित  मलेनी  नदी पुलिया के समीप पानी में अज्ञात पुरुष का शव पानी तैरता हुआ देखा गया जिसकी सूचना बड़ावदा थाना पर की गई जिस के संबंध में पुलिस थाना बड़ावदा पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है उक्त मृतक अज्ञात पुरुष की पहचान के संबंध में आपके पास कोई जानकारी हो तो थाना प्रभारी बड़ावदा के मोबाइल नंबर 94 25 4482 36 पर जानकारी देवे थाना प्रभारी नीरज सारवान ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव कि कोई अभी तक पहचान नहीं हो पाई है इसके डूबने का कारण क्या है पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post