आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने दी पुलिस रिमांड
अंजड़ (शकील मंसूरी) - गतदिवस अंजड़ थानान्तर्गत ग्राम आवली बसाहट के व्यक्ति दिनेश पुत्र लक्ष्मण परमार के द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस अंजड़ ने मुख्य आरोपी खड़कसिंह दरबार निवासी मोहीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आभा गवली के न्यायालय में प्रस्तुत कर आरोपी से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड माँगा गया जिस पर न्यायालय ने आरोपी को पूछताछ किये जाने हेतु पुलिस को दो दिन की पुलिस अभिरक्षा प्रदान की गई।
अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि मृतक दिनेश द्वारा ग्राम मोहीपुरा के खड़कसिंह दरबार से कुछ कर्ज़ लिया था उस समय उसने मृतक से चेक भी लिए थे,रुपये वो वापस कर चुका था फिर भी वो मृतक से ब्याज़ सहित कुल आठ लाख रुपये की माँग की जाकर उसे धमकियां दी जा रही थी तथा खड़कसिंह के द्वारा एक महिला पिंकी को माध्यम बनाकर उससे मृतक दिनेश को मोबाइल लगवाकर अधिक रुपयों की मांग के साथ झूठे केस में फसाने तथा जान से मारने की धमकियां दिलवाई जा रही थी,उक्त प्रताड़ना से तंग आकर दिनेश ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाईड नोट में उसके द्वारा आरोपी खड़कसिंह से कुछ रुपये का क़र्ज़ लेना बताया था जिसे उसने चुकता कर दिया था फिर भी आरोपी खड़कसिंह व पूर्व में गिरफ्तार महिला आरोपी पिंकी के द्वारा ब्याज़ सहित आठ लाख रुपयों की माँग की जा रही थी।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अभियोजन कीर्ति चौहान ने दी है।।
Tags
badwani