गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार
चौरई (सचिन वर्मा) - पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सीतापर बायपास में अवैध रूप से गांजा लिए बैठे 3 युवकों को किया गिरप्तार । सूचना पर थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी करके छापामार की कार्यवाही की गई जिसमे तीनों व्यक्तियों से 6 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 36000 बताई गई को जप्त कर तीनों युवकों को किया गया गिरफ्तार । गिरफ्तार किए गए युवक गजेंद्र पिता सीताराम डेहरिया उम्र 28 साल निवासी बाधी थाना बंडोल जिला सिवनी पतिराम इव नाती पिता सेवकराम उम्र 31 साल निवासी मुंगवानी थाना बंडोल संत कुमार पिता नरेश वर्मा उम्र 27 साल निवासी शाहपुरा थाना चांद के निवासी को गिरफ्तार कर धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया साथ ही गांजा तस्करी को संरक्षण देने वाले व अन्य शामिल लोग की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह बघेल सहायक उपनिरीक्षक भगवत प्रसाद तिवारी आरक्षक संतोष शिवराम राजेंद्र सम्मिलित रहे ।
Tags
chhindwada