महिला मंडल ने भजनों से बांधा समां, माता मंदिर में श्रीराम सत्ता का हुआ आयोजन
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरवानी के प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर में ग्राम की महिला मंडली द्वारा श्रीराम सत्ता का आयोजन किया गया था। इस दौरान महिला मंडल ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से जमकर समां बांधा। महिलाओं द्वारा हे माता दूर कर कोरोना गीत को भजन का रूप देकर जमकर वाहवाही लूटी गई। उक्त गीत को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब एक ही स्थल पर रूक गया। रविवार से प्रारंभ हुये सत्ता कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया गया। समापन अवसर पर विषाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।
Tags
chhindwada