तत्कालिक एसडीएम श्री गर्ग जी द्वारा अल्प समय में पेटलावद तहसील के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्य
"एक राष्ट्र,एक कार्ड" योजना में पेटलावद तहसील है नंबर वन
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद तहसील में 3 माह में चौथे एसडीएम का पेटलावद में कार्यभार नियुक्ति हेतु आदेश जारी हुआ है तत्कालिक एसडीएम श्री गर्ग जी का कार्यकाल पेटलावद क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी रहा है
केवल एक माह के अल्प समय में तत्कालिक एसडीएम गर्ग द्वारा संपूर्ण पेटलावद तहसील में लोगों को जागरूकता लाने हेतु चौपाल के माध्यम से निरंतर कार्य कर रहे हैं, पेटलावद एसडीएम गर्ग जी का मुख्य लक्ष्य पेटलावद तहसील के हर नागरिक को उनका अधिकार मिले तथा सभी नागरिक जागरूक रहें,
तत्कालिक एसडीएम गर्ग जी द्वारा चौपाल के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों को भी प्रेरित किया गया है,
गर्ग जी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह भी रहा है कि "एक राष्ट्र, एक कार्ड" योजना का लाभ पेटलावद क्षेत्र के समस्त नागरिकों को प्राप्त हो
इसके अंतर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारी को पीओएस मशीन के द्वारा उसके आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना है, जिससे उक्त व्यक्ति दूसरे जिले अथवा दूसरे राज्यों में जाकर भी उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाले राशन का लाभ उठा सकें,
इस योजना के तहत सेल्समैन को निर्देश दिए गए थे, कि हितग्राही यदि उनके पास नहीं पहुंच पा रहा है,तो वह आस-पास की ग्राम पंचायतों में जो कि पंचायत सचिव और पटवारी हितग्राहियों को पंचायतों में ला रहे हैं,वहां जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से उनके राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराएं, इस योजना के लाभ दिलाने हेतु लगातार 15-20 दिनों के सतत प्रयास से इसमें अपेक्षित प्रगति देखने को मिली है,और पेटलावद ब्लॉक में पूरे जिले में सबसे ज्यादा राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया गया है एक राष्ट्र एक कार्ड योजना हेतु कार्य पेटलावद ब्लॉक का प्रतिशत लिंकिंग प्रतिशत 85% परसेंट हो गया है, झाबुआ जिले के अन्य सब- डिवीजन में "एक राष्ट्र, एक कार्ड" योजना के अंतर्गत विशेष प्रगति या कार्य नहीं हुए है
तत्कालीन एसडीएम गर्ग जी द्वारा एक रूपरेखा ओर तैयार की जा रही है, जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उन्हें एक अभियान के तौर पर उन हितग्राहियों के आधार कार्ड बनवाना है ताकि उनके राशन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक किया जा सके कृषि हेतु फूड इंस्पेक्टर जनपद पंचायत सीईओ और ई गवर्नेंस सेवा प्रदाता आधार सेंटर सेवा प्रदाता वालों को शक्ति से निर्देश दिए गए हैं कि वे उक्त तीनों परस्पर आपसी समन्वय से कार्य करते हुए एक अभियान के तौर पर आधार कार्ड अधिक से अधिक हितग्राहियों के बनवाएं ताकि वह भी वन नेशन 1 कार्ड की योजना का लाभ उठा सकें
आज तक 24 से विशेष चर्चा में बताया कि जब भी उन्हें पेटलावद तहसील के लिए कार्य करने का मौका मिलेगा तब निश्चित रूप से हम सबके साथ मिलकर संपूर्ण क्षेत्र के लिए जरूरी तथा बहुत ही उपयोगी कार्य करेंगे,
Tags
jhabua