महत्वपूर्ण स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत की रेल्वे स्टेशन की सफाई
बैतुल (यशवंत यादव) - आमला आज दिनांक 10 /8/2020 को आमला रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की शुरुआत की गई जिसमें रेलवे पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन एवं सामाजिक संस्था के स्थानीय लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया कोविड 19 के मध्य नजर हेंडसेट. मास्क. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुऎ यह कार्य किया इसमें मुख्य रूप से पेंशनर के अध्यक्ष रामप्रसाद पवांर सचिव झांम सिंह ठाकुर प्रकाश डाफने अन्तप्रसाद मधुकर मोखोडे MRKS के सचिव श्री पवन मिश्रा एवं SDपंन्त एवं अन्य कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
0 Comments