माचागोरा डेम के पेंच की बाढ़ में फंसे युवक का एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू | Machagora dam ke pench ki baad main fanse yuvak ka NDRF ne kiya resque

माचागोरा डेम के पेंच की बाढ़ में फंसे युवक का एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला बाहर

माचागोरा डेम के पेंच की बाढ़ में फंसे युवक का एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

छिंदवाड़ा/चौरई (सचिन वर्मा) - जिले में लगातार बारिश के कारण माचागोरा बांध के 7 गेट खोले गए। गेट खुलने के कारण पेंच नदी उफान पर आ गई जिसके कारण घोघरा के पास मछुआरा फंस गया। बाढ़ से बचने  के लिए युवक पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान  शुक्रवार को उसका रेस्क्यू किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम नागपुर से बुलाई थी। देर शाम होने के कारण नागपुर से हेलीकॉप्टर छिंदवाड़ा नहीं आ पाया। शनिवार को एनडीआरएफ के हेलीकॉप्टर ने नदी में फंसे युवक का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बेलखेड़ा गांव का युवक मधु कहार अपने मित्रों के साथ शुक्रवार को मछली पकड़ने के लिए गोघरा पेंच नदी गया था।वह जलप्रपात के पास ही वह मछली पकड़ रहा था इस दौरान माचागोरा बांध के गेट लगातार खुलने से नदी का जलस्तर बढ़ गया  और वह नदी में फंस गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post