जिले भर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी | Jile bhar main musladhar barish ka dour jari

जिले भर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी

जिले भर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी

छिंदवाड़ा/परासिया (राहुल नागोद) - जिला के परासिया तहसील में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते परासिया वार्ड नंबर 9 के 8 से 10 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त लगातार हो रही बारिश के चलते वार्ड में कम से कम 2 से 3 फीट पानी भर चुका है और वार्ड वासियों का खाने-पीने एवं पहनने के कपड़े पूरी तरह से पानी में डूब गए वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने इलाके को खाली करवा कर स्कूल भवन में शिफ्ट करा कर सभी को राशन कपड़े की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post