कान्हा नदी में बाड़ से मेंहदी ग्राम पंचायत के कई मकान डूबे
छिंदवाड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) - जिले की सौसर जनपद की ग्राम पंचायत मेंहदी के चारो ओर कान्हा नदी के बाड़ से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती प्रिया ओमप्रकाश बागड़े ने बताया कि पानी निचली बस्ती के 4 मकान सहित ग्राम पंचायत भवन डूबने की स्थिति में आ गया है जिस वजह से ग्राम पंचायत मेहदी का समस्त रिकार्ड खाली कर दिया हैं ।
Tags
chhindwada