कुख्‍यात भू माफिया रमाकान्‍त विजयवर्गीय अंतत: पहुंचा जेल | Kukhyat bhu mafiya ramakant vijayvargiya anttah pahucha jail

कुख्‍यात भू माफिया रमाकान्‍त विजयवर्गीय अंतत: पहुंचा जेल

न्‍यायालय द्वारा 25 अगस्‍त तक के लिये न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा है जेल

कुख्‍यात भू माफिया रमाकान्‍त विजयवर्गीय अंतत: पहुंचा जेल

भोपाल। थाना कोहेफिजा द्वारा आरोपी के विरूद्ध किये दर्ज किये है लगभग 66 प्रकरण कुख्‍यात भू माफिया रमाकान्‍त विजयवर्गीय को थाना कोहेफिजा द्वारा पुलिस रिमाण्‍ड पूर्ण होने पर माननीय श्रीमती ज्‍योति राठौर जे.एम.एफ.सी के न्‍यायालय में पेश किया गया और थाने के अपराध क्रमांक 502/20, 507/20 एवं 514/20 में न्‍यायिक अभिरक्षा की मांग की गयी । थाना कोहेफिजा द्वारा आज किसी प्रकरण में पुलिस अभिरक्षा की मांग नही की गयी । माननीय न्‍यायालय द्वारा केस डायरी के अवलोकन तथा उपस्थि‍त अभियोजन अधिकारी के तर्को के सहमत होते हुए आरोपी रमाकान्‍त विजयवर्गीय को 25 अगस्‍त तक के लिये न्‍यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि   कुख्‍यात भू माफिया रमाकान्‍त विजयवर्गीय द्वारा कई व्‍यक्तियो से पंचवटी कॉलोनी एयरपोर्ट रोड भोपाल में प्‍लॉट आवंटन करने तथा रजिस्‍ट्री करने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधडी कर हडप लिया था। उक्‍त धोखाधडी उसने डिस्ट्रिक्‍ड इन्‍फॉस्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के संचालक के रूप में अपनी पत्‍नी अर्चना विजयवर्गीय के साथ मिलकर किया था, जिस पर 04 एस.टी. प्रकरण 20 वे एडीजे श्री आलोक अवस्‍थी के यहां लंबित थे तथा इसी बीच 138 लोगो ने आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु  आवेदन दिया जिसमें माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश द्वारा थाना कोहेफिजा को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। उक्‍त के तार‍तम्‍य में जांच उपरांत  थाना कोहेफिजा द्वारा आरोपी के विरूद्ध कई प्रकरण दर्ज किये गये थे और 66 प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफतार किया गया था तथा दिनांक 27 जुलाई से आज दिनांक तक विभिन्‍न मामलो में पुलिस अभिरक्षा पर लिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post