अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया | Ashtmi parv dhoom dham se manaya

अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

थांदला (कादर शेख) - अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्यप्रदेश के द्वारा थांदला खवासा ग्राम पंचायत तेजपुरा में श्री मंगलेश्वर महादेव शांति धाम गौशाला पर महा योगी संत श्री 1008  राष्ट्रीय संत श्री भरत दास जी महाराज के शिष्य माधव दास जी महाराज जी  की मुख्य अतिथि में विशेष अतिथि वरिष्ठ गौ सेवक  हीरालाल पटेल जी  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ देवेंद्र नायकजी,  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माधव दास जी महाराज ने कहा  क्षेत्र की कई गाये बूढ़ी लंगडी कुपोषित गाये  सभी गाययौ का सेवा हो रही हैं वह  गौशाला में विगत 2 वर्षों से लगातार अखंड रामायण पाठ का वाचन विशेष रुप से पधारे नेपाल से किशन दास महाराज अयोध्या से रामदास महाराज केशव दास महाराज और अनेक संत के  मुख्यवाणी द्वारा अखंड पारायण का वाचन हो रहा है  कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर संस्था द्वारा गौ माता का पूजन  पुष्प वर्षा महा  आरती कर गौ माताओं का मुंह मीठा कर आशीर्वाद लिया व इंद्र भगवान सै सभी जगह  अच्छी वर्षा हो  की प्रार्थना की इस अवसर पर संस्था के  प्रदेश संचालक राजू धानक  प्रदेश कोषाध्यक्ष जवसीगजी परमार  किसन पाटीदार राजेश सोनी मोहन वसुनिया किसन चरपोटा मोहन परमार बिजला सिंह गौड़ सोहन खपेड  आदि समाज में शामिल हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post