किसान के खेत पर बने मकान पर लगी आग | Kisan ke khet pr bane makan pr lagi aag

किसान के खेत पर बने मकान पर लगी आग 

किसान के खेत पर बने मकान पर लगी आग

बैतुल (यशवंत यादव) - आमला के ग्राम बाबरबोह के किसान चंद्रभान पाटणकर  के खेत पर बने बंगले पर भीषण आग लग गई आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है बीती रात ग्राम बाबरबोह से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित चंद्रभान पाटणकर के खेत पर बने बंगले पर लगभग नौ साडे नौ बजे आग लग गई आग इतनी भीषण लगी थी की बंगले में बँधे 8-9 मवेशी थे जिसमें गाय, बैल,भैस,बछड़े थे जो आग की चपेट में आ कर खाक हो गए।

किसान के खेत पर बने मकान पर लगी आग

जिसमे 1 बैल की रस्सी जलने से बैल धटना स्थल भाग गया पर थोड़े दूर जा कर उसकी भी मृत्यु हो गई बंगला भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया,किसान के मुताबिक बंगले में बहुत से कृषि यंत्र थे जो जल कर खाक हो गए। उक्त घटना की जानकारी बोरदेही थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे को दी गई जानकारी मिलते ही धुर्वे ने थाने के उप निरीक्षक वी.पी.मौर्य, टेकाम,शेर सिंग परते, राजेश पंवार, को तत्काल घटना स्थल पर भेजा, पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरक्षण कर किसान से जानकारी ली।जानकारी प्राप्त होते ही भाजपा मोरखा मंडल के अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी के साथ ग्राम के रामनाथ डोंगरे,चन्द्रभान डोंगरे,कैलाश पाटणकर,लब्बू,मनीष,रवि,बाजीराव दौलत,रामकिशन, ग्राम के सचिव,भी रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुच गए। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News