भारतीय जनता पार्टी ने बारडोली तहसील पंचायत के पार्टी उपाध्यक्ष लालदास कापडी को जिम्मेदारी सोपी
सूरत (प्रविणशाह) - पिछले त्रीस साल से भारतीय जनता पार्टी मे कर्तव्य निष्ठासे तहसील के गांवों मे सरकार की योजनायो के विकास कामो सही मायनेमे करवाने मे अपना कर्तव्य निभाने मे अभीतक कोई कसर छोडी नही है उनकी राजनीति मे भावना सिर्फ और सिर्फ आम जनता के विकास के कार्य को बल देना ही उन्होने अपना मूल मंत्र बना लिया है वोही नक्षे कदम पै आगे बढकर सरकार की विविध योजना का सिधा लाभ करवाते आ रहे है वोही कारण से आज बारडोली तहसील की आम जनता मे लोक चाहना के तोरपै बिना चुनाव के लालदास कापडी को बारडोली तहसील पंचायत के उपाध्यक्ष के पद पे नियुक्त किया गया तब हमारे संवाददाता ने उनके कार्य करने की पद्धति के बारेमे पुछा गया तब उन्होने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया।
Tags
political