जंगली सूअर के दांत सहित उप्र के छह लोग गिरफ्तार
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - गड़ा धन निकालने के लिए जंगली सूअर का दांत मंडला से उत्तरप्रदेश की ओर लग्जरी वाहन से ले जाते छह लोगों को अमरपुर पुलिस ने शनिवार की दोपहर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। इस मामले के तार मंडला जिले से भी जुड़ रहे हैं। एक आरोपित बीजाडांडी थाना जिला मंडला का बताया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगली सूअर के दांत और अन्य वन्य प्राणियों की खाल लेकर आ रहे हैं। सूचना पर नाकाबंदी कर अमरपुर चौकी के रामगढ़ के पास वाहन को रोककर तलाशी ली गई। प्रारंभिक तौर पर दो नग जंगली सूअर के दांत बरामद किए गए हैं। आरोपितों से पूछताछ में एक गुप्त नाम भी सामने आया है। बताया गया कि गड़ा धन निकालने के साथ धनवर्षा के लिए संबंधित व्यक्ति जंगली सूअर के दांत का उपयोग करता है। आरोपितों के विरुद्घ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
उत्तरप्रदेश का लग्जरी वाहन भी जब्त
मुखबिर की सूचना की वाहन क्रमांक यूपी 65 बीएस 1010 सफारी सफेद रंग में 6-7 लोग मंडला तरफ से कोई अवैध शिकार चमड़ा आदि लेकर आ रहे है। जांच में वाहन रोककर बैठे व्यक्तियों से पूछताछ कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जंगली सूअर के दो नग दांत गाड़ी से जब्त किए गए। आरोपित वीरेंद्र यादव पुत्र रामवृक्ष चौधरी निवासी बक्सर बिहार, रामबधान पासवान निवासी इब्राहिमपुर जिला गोरखपुर यूपी, नरेन्द्र प्रसाद पुत्र लुटावन प्रसाद पासवान निवासी नरसिंहडोंगरा गोरखपुर यूपी, दिनेश कुमार पुत्र झिंगुर प्रसाद चौधरी थाना कोरावात जिला गोरखपुर यूपी, गोलू धुर्वे पुत्र रविशंकर धुर्वे निवासी गडरा थाना बीजाडांडी मंडला, संजय कुमार सिंह पुत्र स्व. रामेश्वरसिंह राजपूत निवासी दौलतपुर थाना पांडेयपुर वाराणसी यूपी, रमेश कुमार यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी सिंगपुर वाराणसी ने पूछताछ पर एक गोपनीय नाम उसने बताया है।
वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्घ भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 2, 9, 49, 48ए, 50, 51, 52 व 420, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपितों को न्यायालय में शीघ्र रिमांड पर पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन, एएसपी विवेक कुमार लाल व एसडीओपी रवि प्रकाश के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे, एएसआई अरूण पटेल पुलिस चौकी अमरपुर, थाना प्रभारी समनापुर उमाशंकर यादव, थाना यातायात के चार्ज प्रभारी एएसआई मुकेश बैरागी सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा।
इनका कहना है
मंडला की ओर से आरोपित जंगली सूअर का दांत लेकर आ रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ने के साथ आरापितों को गिरफ्तार कराया गया है। प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में आरोपितों द्वारा दांत का उपयोग गड़ा धन निकालने के लिए करना बता रहे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
संजय सिंह
पुलिस अधीक्षक डिंडौरी।
Tags
dindori