जिले के थाना प्रभारियों एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा, मूर्तिकारों से मिलकर की गई मीटिंग
बुरहानपुर। (अमर दिवान) - जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा मूर्तिकारों से मिलकर बात की गई। नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव द्वारा मूर्तिकारों के गोडाउन चेक किये गये। मुलाकात के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षैत्र के सभी मूर्तिकारों की मीटिंग बुलाकर गणेश प्रतिमा की स्थापना में प्रशासन के नियम को ध्यान में रखते हुए मूर्ति निर्माण करने के आदेश दिये हैं। आदेश के पालन में सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षैत्र में मूर्तिकारों की मीटिंग ली गई है। जिसमें क्षैत्र के सभी मूर्तिकार शामिल थे। श्रीगणेश उत्सव एवं कोरोना संक्रमण महामारी को मद्देनजर रखते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। साथ ही मूर्तियों को प्रशासन के नियम अनुसार निर्माण करने की बात कही गई। थाना प्रभारी शिकारपुरा के साथ नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव ने स्वयं मूर्तिकारों के गोडाउन का निरीक्षण कर मूर्तिकारों को प्रशासन के नियमों से अवगत कराया व समझाइश दी। साथ ही मूर्तियों की बिक्री करने वाले सभी दुकानदारों को भी प्रशासन के नियम संबंधी जानकारी दी गई।
Tags
burhanpur