जिले की परिषदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया | Jile ki parishado main pratham sthan prapt kiya

जिले की परिषदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जिले की परिषदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया

थांदल (कादर शेख) - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर परिषद थांदला जिले की परिषदों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही प्रदेश की 252 परिषदों में भी 45 स्थान प्राप्त किया एवं वेस्ट जोन की 562 परिषदों में 136 वां स्थान प्राप्त किया। जिले में नाम रोशन करने वाली थांदला नगर परिषद के कर्मचारियों स्वच्छता प्रभारी गौरांक़ सिंह राठौर, यशदीप अरोरा, गौरव सिसोदिया, सहित समस्त नगर परिषद के सफाई कर्मियों को नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर , सीएमओ अशोक चौहान, उपाध्यक्ष मनीष बघेल एवं पार्षदों ने बधाई दी । अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहां की जिले में प्रथम स्थान आने से निश्चित ही समस्त सफाई कर्मी एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा व इनके द्वारा की जा रही नगर की सेवा से आने वाले वर्षों में थांदला नगर परिषद प्रदेश सूची में भी अव्वल आएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post