एक और बंटी बबली बनकर कर युवक के साथ मोबाइल कंपनी के नाम पर लूट लिए लाखों रुपए
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस कप्तान कार्यालय पर धर्मेंद्र पांचाल पिता भेरुलाल पांचाल निवासी गायत्री नगर उज्जैन पहुंच कर उसके साथ लाखों की हुई धोखाधड़ी को लेकर शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
लॉकडाउन के पहले उज्जैन में बाफना पार्क में रहने एक युवक जिसका नाम रोहित बाजपेई अपनी पत्नी के संग आकर सैमसंग कंपनी का एरिया मैनेजर बताकर उज्जैन के युवक को लाखों से उतार कर फरार हो गया इस बात की शिकायत पीड़ित युवक ने उज्जैन पुलिस कप्तान के अलावा कई विभागों में भी इस बंटी बबली के नाम की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
और भी मामले सामने आए हैं कई लोगों को शासकीय नौकरी रेलवे की नौकरी के नाम से लाखों रुपए लेकर उज्जैन से रफूचक्कर हो गया उज्जैन पुलिस इस युवक की बेचैनी से तलाश कर रही है।
मामला उज्जैन साइबर सेल के पास पहुंच चुका है आरोपी बहुत जल्दी साइबर पुलिस के गिरफ्त में होगा।
Tags
ujjen