जिले के पांढुर्णा नगर के शास्त्री वार्ड का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित | Jile ke pandurna nagar ke shastri ward ka nirdharit shetr contentment area ghoshit

जिले के पांढुर्णा नगर के शास्त्री वार्ड का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित


छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के पांढुर्णा नगर के शास्त्री वार्ड के मकान नंबर-373 में दो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के अंतर्गत पांढुर्णा नगर के शास्त्री वार्ड के मकान नंबर-373 को एपीसेंटर तथा पांढुर्णा नगर के शास्त्री वार्ड के मकान नंबर-370 से 373 और सामने की गली के मकान नंबर 372 से 376 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने पांढुर्णा नगर के शास्त्री वार्ड के मकान नंबर-370 से 373 और सामने की गली के मकान नंबर 372 से 376 तक के क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिये राज्य शासन द्वारा जारी “द एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत इस कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिये एक दल का गठन भी किया है जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री मेघा शर्मा को इंसीडेंट कमांडर और दल के अन्य सदस्यों में तहसीलदार पांढुर्णा श्री मनोज चौरसिया, थाना प्रभारी पांढुर्णा श्री राजेश सिंह चौहान और मुख्य नगरपालिका अधिकारी पांढुर्णा श्री राजकुमार इवनाती को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post